Posts

Showing posts from November, 2017

प्रिये क्या अपनी प्रेमगाथा का अब यहीँ अंत हो जाएगा।

प्रिय, क्या अपनी प्रेमगाथा का अब यहीँ अंत हो जाएगा, जो कुछ पाया था मैंने क्या आज सब यहीं खत्म हो जाएगा, चित्रहीन सा अब मेरा सबकुछ, विकल्पों के वारों से, क्या हृदय का अब यहीं खंड हो जाएगा, प्रिये,क्या अपनी प्रेमगाथा का अब यहीं अंत हो जाएगा। तेरे प्यार से था जग मेरा निराला, तू ही मेरी प्रेम गीत, थी तू ही मेरी मधुशाला, ये आज अचानक कैसे जग फ़िर सा गया, एक दफा मैं फ़िर टूट सा गया, जैसे तेरा दामन मेरी हाथों से छूट सा गया, मन व्याकुल सा है अब चोट खाकर, उम्र भर क्या अब यही रंज रह जायेगा, प्रिये,क्या अपनी प्रेमगाथा का अब यहीं अंत हो जाएगा। कुछ पल तो तुझे इंतेज़ार करना था, थोड़ा ही सही हाँ मगर, मेरा ऐतबार तो करना था, ये निश्चय था के तेरा साथ अधूरा होगा, तय मगर ये भी नही था,के तेरा प्यार अधूरा होगा, अब जब तुम जा ही रही हो, फ़िर क्यों उन यादों को मेरे हवाले किये जा रही हो, जाओ इन्हें भी साथ लेकर जाना, फ़िर मुझे तुम कभी याद न आना, इक मैं और क्या केवल यादों का मंच रह जायेगा, प्रिये,क्या अपनी प्रेमगाथा का अब यहीं अंत हो जाएगा।                                                      

लहरों सा मन मेरा बह चला तेरी ओर।

लहरों सा मन मेरा बह चला तेरी ओर.. आहट तूने कैसी की ये, खींचा जाये ये बिन डोर, ऐ वो सजना थी मैं तन्हा, लाया ये तूने कैसा मोड़, भागी मैं भागी तेरी ओर... लहरों सा मन मेरा बह चला तेरी ओर। बातें जो दबी दबी सी, कहनी वो आज तुमसे है, सांसों में जो उलझी उलझी, नाम वो बस तुमसे है, रास्तें सब मिल गए हैं, मंज़िले अब तुमसे हैं, धड़कने भी मध्यम-मध्यम कर रही है शोर, भागी मैं भागी तेरी ओर... लहरों सा मन मेरा बह चला तेरी ओर। अब जो तू मिल गया है, फूल सारे खिल गया है, नज़रें तेरी आ उतार लूँ मैं, पलकों पे तुझको आ सँवार लूँ मैं, कुछ रंग थे खाली से मेरे, वो भर गए आने से तेरे, तेरे लिए रस्मों को मैने दी है अब तोड़, भागी रे भागी मैं तेरी ओर... लहरों सा मन मेरा बह चला तेरी ओर।                                                  -दीपक कुमार Lehron sa mann mera beh chala teri or, Aahat tune kaisi ki ye, khicha  jaye ye bin dor, Ai wo sajna,thi mai tanha Laya ye tune kaisa mod Bhagi re bhagi mai teri or. Lehron sa mann mera beh chala teri or. Baten jo dabi dabi si Kehni wo aaj tumse hai,