Posts

Showing posts with the label बचपन

दोस्त तुझे याद तो है ना।

घर से स्कूल तक पैदल जाना, और अतरंगी बातों पे खिलखिलाना, दोस्त तुझे याद तो है ना। वो बचपन का हसीन फ़साना, दोस्त तुझे याद तो है ना। जब क़दम हमारे स्कूल की सीढ़ियों पे पड़ते थे, नैन उस लडक़ी से जा मिलते थे, हरे रंग की फ्रॉक में उसका आना, दोस्त तुझे याद तो है ना। जब सन्नाटा हर तरफ हो जाता था, जब हर कोई किताबों की गहराई में खो जाता था, तब तेरा चुपके से मेरे कानों में फुसफुसाना, दोस्त तुझे याद तो है ना। चुप चुप के जब कहानियां पढ़ते थे, एक दूसरे की ख़ातिर जब औरों से लड़ते थे, वो शोरगुल भी तो प्यारा लगता था, सच कहूं तो सबकुछ हमारा लगता था, वो बालों में नारियल तेल लगा के आना, दोस्त तुझे याद तो है ना। वो बचपन का हसीन फ़साना दोस्त तुझे याद तो है ना।                                               - दीपक कुमार

वो बचपन की चाहत भुलाऊँ मैं कैसे।

Image
बनाया है जो घर यादों का उसे मिटाऊँ मैं कैसे, वो बचपन की चाहत भुलाऊँ मैं कैसे। आसान इतना नही जितना मै सोचता हूँ, अपनी यादों से उसे मिटाऊँ मैं कैसे। सावन बीत रहा है मगर प्यास गयी नही, दो घूँट में सीने की प्यास बुझाऊँ मै कैसे। वो जो मेरी आवाज़ पर दौड़ा चला आता था, इतनी दूर चला गया है,उसे बुलाऊँ मै कैसे। समय की धारा ने सबकुछ बहा दिया है, जो बच गया है उसे सजाऊँ मै कैसे। उस की चाहत में मैंने कुछ न छिपाया, और कुछ भी कहना है मगर उसे बताऊ मै कैसे। वो वक़्त और था जब हम स्कूल की खिड़की से उनकी राह देखते थे, वो गुजरा हुआ कल आज वापस लाऊँ मै कैसे। उनकी ख़ातिर दुश्मनी हो गयी ज़माने से, अब दोस्ती का हाथ भला बढाऊँ मै कैसे। मौसम बदल गया प्रीत का, ज़िंदगी वीरान हो गयी, होंठों पे अब वो प्यार के गीत लाऊँ मै कैसे। सड़क आज भी वही जाती है उनके घर तक, पर अब उस राह पे जाऊँ मै कैसे। मेरी कहानी में ज़िक्र सिर्फ़ उनका ही हैं, ये हाले दिल किसी को सुनाऊँ मै कैसे। वो जो अब पड़ाया है कभी मेरा था, फिर से उसे अपना बनाऊँ मै कैसे। अतीत मेरा भी किसी राँझे से कम नही है, ये अपनी हीर को बताऊँ मै कैसे।